All India News 24 – West Bengal News Today नमस्कार दोस्तों एक बार फिर हाज़िर हु आज की ताज़ा खबर लेकर तोह चलिये जान लेते है। 5 राज्यों में होने वाली विधानसभा चुनाव की तारीख के बाद अब ओपिनियन पोल सामने आ गया है। जिसमें सर्वे कर बताया गया है कि तमिलनाडु , पश्चिम बंगाल , असम , पुडुचेरी और केरल में विधानसभा चुनाव में कौन बाजी मार सकता है या किसकी सरकार बन सकती है। पांचों राज्यों में तेजी से चुनाव प्रचार हो रहा है। West Bengal News Today ऐसे में इन चुनावी राज्यों में लोगों का मिजाज कैसा है और वो किस सरकार को पसंद करेंगे। इसी के तहत कई कंपनियों ने ओपिनियन पोल जारी किए हैं। ओपिनियन पोल बताते हैं कि केरल में लेफ्ट की सरकार वापस आएगी लेकिन वहां गठबंधन की ही सरकार बनेगी। जबकि तमिलनाडु में भाजपा के लिए बुरे संकेत हैं और डीएमके – कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने के संकेत मिले हैं। अगर असर राज्य की बात करें तो यहां पर भाजपा की सरकार बनने के संकेत मिले हैं और अभी भी लोगों की पसंद सीएम के तौर पर सोनोवाल ही हैं।
असम में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। बंगाल में भाजपा के लिए अच्छे संकेत नहीं मिले हैं। बंगाल में सीबीआई का दांव भाजपा के लिए नुकसान पहुंचा सकता है। West Bengal News Today अभी भी 56 फीसदी लोगों की पहली पसंद सीएम तौर पर ममता बनर्जी हैं। अंत में बात करते है पुडुचेरी की जहाँ BJP अपनी सरकार बनाते दिख रही है। अगर सबसे सियासी गर्मजोशी वाले राज्य की बात करें तो बंगाल की 294 कुल सीटों में से 150-160 सीटें TMC को मिल सकती है , वहीं BJP के हाथ 115 से 120 सीटें ही आएगी।जिसका मतलब साफ हो जाता है कि बंगाल ने दीदी को एक मौका और दिया है।तोह दोस्तों आज के लिए बस इतना ही मिलते है फिर इसी तरह की ताज़ा और सही खबरो के साथ और इस लेख को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करे और हमें कमेंट करके ज़रूर बताये आपको क्या लगता है बंगाल की CM Mamata Banerjee ही बंगाल ले लिए सही है या फिर BJP अपनी राय कमेंट करके ज़रूर बताये और हमारे न्यूज़ नेटवर्क को फॉलो करना बिलकुल भी नही भूले जय हिंद जय भारत।