उज्जवला योजना मुफ्त में ले जाओ एलपीजी गैस और 16०० रुपए
All India News 24 –Ujjwala yojanaMuft Mai LPG GAS आज की महंगाई गांव में गोबर के उपले पर और लकड़ियों पर खाना बनाती है । जिसके चलते सेहत पर काफी असर पड़ता है लेकिन ऐसे महिलाओं के लिए सरकार सुविधा लाई है अभी देश में एक थोड़ा महिलाएं उज्जवला योजना की स्कीम का फायदा उठा सकेंगे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों को । इस योजना के तहत सरकार कनेक्शन देती है । Ujjwala yojanaMuft Mai Ab LPG Gas उज्जवला योजना के तहत करीब आठ करोड़ बीपीएल परिवार को यह योजना पहुंचाने की लक्ष्य है भारत सरकार ने हर गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले with सहायता योजना के तहत १६०० रुपए की मदद भी देगी सरकार सरकार एलपीजी कनेक्शन खरीदने के लिए देगी खेसारी चूल्हा खरीदने और पहली बार गैस भरने की आने वाली खर्च या यह माई की भी सुविधा दिए जा सकती है इस उज्वला योजना के कनेक्शन लेने के लिए बीपीएल परिवार के कोई महिला ही कनेक्शन के लिए आवेदन दे सकती है । इसके लिए केवाईसी फॉर्म भरकर पास है एलपीजी सेंटर में देना होगा । Ujjwala yojanaMuft Mai Ab LPG Gas कनेक्शन लेने के समय आपको यह भी पता नहीं आपको 14.2 सौ ग्राम का सिलेंडर चाहिए या फिर 5 किलोग्राम का ।