All India News 24 – Top News of the Day | Regional News Janiye Ajj Kai Din Bhar Ki Desh or Duniya Ki Sari Khabrai Hindi Mai नमस्कार दोस्तों ! आप सब का स्वागत है देश के राज्यों से जुड़ी कुछ प्रमुख खबरों में तोह चलिये जान लेते है। # कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र , दिल्ली हाई कोर्ट के आदेशानुसार अकेले कार चला रहे शख्स को भी पहनना होगा मास्क | अदालत ने इसे कोविड -19 से बचाव के लिए बताया सुरक्षा कवच। # देहरादून के प्रतिष्ठित दून स्कूल में सात छात्र और पांच शिक्षक कोरोना संक्रमित। स्कूल प्रबंधन ने कोविड गाइडलाइन के तहत उठाए एहतियाती कदम , वहीं जिला प्रशासन कर सकता है प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित। # उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिया गलत बयान , बोले कुंभ का मेला बनारस में होता है। बता दें कि कुंभ हरिद्वार , उज्जैन , प्रयागराज और नासिक में होता है। # हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों धर्मशाला , पालमपुर , मंडी और सोलन में म्युनिसिपल इलेक्शन 2021 दोपहर 12:00 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से हुआ , protocol के तहत शाम 4:00 से 5:00 बजे तक कोरोना संक्रमित डाल सकेंगे वोट। # हिमाचल प्रदेश में लाहौल के ग्वाजंग नाले में गिरा हिमखंड , भागा नदी का प्रवाह कुछ समय के लिए रुका।
बीती रात घाटी में बर्फबारी के साथ ही कई इलाकों में हिमखंड खिसकने शुरू। Top News of the Day | Regional News # जम्मू कश्मीर के रहने वाले CRPF के जवान राकेश्वर को नक्सलियों द्वारा अगवा करने के बाद , उनको रिहा कराने की मांग को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने जम्मू अखनूर हाईवे किया बंद। परिवार का आरोप है कि उन्हें CRPF के अधिकारियों से बात नहीं करने दी जा रही। #National conference के राष्ट्रीय अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला कोरोना जांच के बाद एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव , श्रीनगर के अस्पताल में चल रहा है इलाज। # हरियाणा के सिरसा में किसानों ने किया नगर परिषद कार्यालय का घेराव , पुलिस के साथ धक्का – मुक्की में गिरे किसान। सांसद सुनीता दुग्गल और विधायक गोपाल कांडा को दिखाने आए थे काले झंडे। # हावड़ा में शाहनवाज हुसैन की रैली में हुई पत्थरबाजी , घटना में भाजपा के एक कार्यकर्ता भी हुए घायल | टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप | # राजस्थान के जोधपुर जिले के फलौदी जेल से भाग निकले 16 कैदी , 40 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली | तैनात गार्डों के साथ थी कैदियों की मिलीभगत | Top News of the Day | Regional News # उदयपुर के लकड़वास गांव में बुधवार को तेंदुआ दिखने के बाद गांव में मचा हंगामा , ग्रामीणों ने पटाखे जलाकर तेंदुए को भगाने की करी कोशिश |
वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को 2 घंटे में पकड़ा | पानी पीने के लिए गांव में घुसा था तेंदुआ | # राजस्थान के नागौर जिले में एक नवजात बच्ची का शव मिला , शरीर पर झुलसने के निशान | स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस , नवजात को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया # बिहार में हाई कोर्ट की मॉनिटरिंग में होगी मुंगेर मूर्ति विसर्जन गोलीकांड की CID जांच , केस से जुड़े अफसर व एसपी को भी बदलने का आदेश | गोलीकांड में मारे गए अनुराग के परिवार को तत्काल 10 लाख का मुआवजा देने का आदेश # पटना से खगड़िया पहुंची निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गोगरी रेफरल अस्पताल के डॉक्टर एसपी सुमन को 50 हज़ार रुपए की घूस लेते पकड़ा , इसके बाद सिविल सर्जन कार्यालय के हेड क्लर्क राजेश सिन्हा को 30 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार # बिहार के जमुई इलाके में 17 साल के युवक ने मैट्रिक में फेल होने पर फांसी लगाकर किया सुसाइड , ट्यूशन पढ़कर आए छोटे भाई ने पिता को दी सूचना # कोरोना के नए केस में महाराष्ट्र दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंचा , पुणे में जरूरी सेवाएं छोड़कर सब बंद , बीएमसी के ऑफिस में बाहरी लोगों की एंट्री बैन। आप पढ़ रहे थे राज्यों से जुड़ी कुछ खास खबरें देश की अन्य छोटी बड़ी खबरों को जानने के लिए जुड़े रहे अपने पसंदीदा वेबसाइट allindianews24.in के साथ तब तक के लिए दीजिए इजाज़त धन्यवाद।
Central Reserve Police Force
Like this:
Like Loading...