All India News 24 – Tik Tok News अगर आप देश में TikTok बैन होने से मायूस हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर आ गई है। भारत में एक बार फिर TikTok वापसी कर सकता है। टेक कंपनी Bytedance इस शॉर्ट वीडियो ऐप को भारत में लाने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है जिसके बाद अगर सब कुछ ठीक रहा तो आप दोबारा से इस ऐप का मजा ले सकेंगे। दरअसल Bloomberg न्यूज के हवाले से खबर है कि जल्द ही भारत में टिक – टॉक की वापसी हो सकती है। Tik Tok News सूत्रों के मुताबिक कंपनी की पूरी कोशिश है कि टिक – टॉक पर लगा बैन भारत सरकार हटा ले। Bytedance अब अपने सबसे पॉपुलर TikTok ऐप का भारतीय बिजनेस एक देसी टेक कंपनी Glance को बेच सकती है। बता दें कि Glance ऐप एक भारतीय कंपनी InMobi Group द्वारा संचालित होती है।
Tik Tok News इसी कंपनी का एक पॉपुलर ऐप Roposo भी है। बता दें बैन से पहले भारत में टिक टॉक का कारोबार खूब फल फूल रहा था लेकिन बैन के बाद कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ है। कंपनी भारत सरकार से बातचीत कर टिक – टॉक को दोबारा शुरू कराना चाहती है जिससे उसके कारोबार को पहले की तरह गति मिल सके। तय गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के मामले में भारत सरकार ने टिकटॉक समेत कुल 59 चाइनीज ऐप को जुलाई 2020 में बैन कर दिया था। तब से भारत में टिक – टॉक की टीम तो थी लेकिन कोई काम नहीं चल रहा था। हाल ही में बैन को स्थायी करने के बाद पिछले महीने टिकटॉक ने 2000 कर्मचारियों को हटा दिया था जिससे कई लोग रातों – रात सड़कों पर आ गए थे। पूरी दुनिया में टिक – टॉक का कारोबार है। भारत में लगभग 20 करोड़ लोग टिक – टॉक का इस्तेमाल करते हैं। भारत में टिकटॉक को चलाने वाली कंपनी बाइटडांस के 7 ऑफिस थे। ईसी तरह की सही और सच्ची खबरों के लिए जुरै रहिये हमारे न्यूज़ नेटवर्क allindianews24.inसे लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद जय हिंद जय भारत।