All India News 24 – Sports News Latest नमस्कार दोस्तों अज हम आपके लिए लाये है IPL से जुड़ी खबरे तोह चलिये जान लेते है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर अब सामने आयी है दरअसल एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग Ipl 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कल की जाएगी। बता दें कि चेन्नई में होने जा रही इस नीलामी का बहुत सारे लोगों को बेसब्री से इंतजार है। Sports News Latest कल आईटीसी ग्रैंड होटल में शाम 3 बजे से नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी जिसमे स्टीव स्मिथ , ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी नीलामी में आकर्षण का केंद्र होंगे। Sports News Latest अहम् बात ये है इस बार कि आईपीएल संचालन परिषद ने खिलाड़ियों की संख्या में कटौती की है , जिसके बाद 292 खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे जबकि आठ फ्रेंचाइजी 61 स्थानों को भरने के लिए बोली लगाएंगी।
Sports News Today नीलामी सूची में 164 भारतीय , 125 विदेशी और एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है राजस्थान ने कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज करने का साहसिक कदम उठाया। Sports News Latest प्लेइंग इलेवन में एक विदेशी स्लॉट खुलने के साथ ही बैटिंग और बॉलिंग डिपार्टमेंट में संतुलन बैठाने में भी आसानी होगी जबकि लेफ्ट हेड बैट्समैन सुरेश रैना की वापसी से न केवल चेन्नई का शीर्ष क्रम मजबूत हुआ है। ipl update साथ ही इमरान ताहिर को ज्यादा मैच खेलने का अवसर मिलेगा इसके अलावा अब देखना ये होगा कि कौन सा खिलाडी किस कीमत पर खरीदा जायेगा और कौन सी टीम अपने खेमे में मज़बूत खिलाडियों को शामिल करेगी। Sports News Hindi लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद इसी तरह की सच्ची और ताज़ा खबरों के लिए फॉलो कराइ हमे Twitter, Instagram, linkedin, pinterest, medium, पर और जुरै रहिये हमारे न्यूज़ नेटवर्क allindianews24.in से जय हिन्द जय भारत।