All India News 24 – Government News नमस्कार दोस्तों , इस हफ़्ते की शुरुआत आम आदमी की जेब पर महँगाई की मार के साथ हुई। जनता को महँगाई का एक और झटका लगा है। एक तरफ जहां पेट्रोल और डीज़ल की आसमान छूती कीमतों से आम आदमी कराह रहा है वहीं , दूसरी और अब रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भी बड़ा इज़ाफ़ा हुआ है। रसोई गैस सिलेंडर के दाम में आज आधी रात 12 बजे से 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। Government Employees News दिल्ली में अब इसकी कीमत 769 रुपये होगी। मालूम हो कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। कुछ जगहों पर इसके दाम 90 से 100 रुपयों के बीच पहुंच गए हैं। मध्य प्रदेश में प्रीमियम पेट्रोल की 100 रुपये के पार हो गई है। वहीं , मुंबई में पेट्रोल 95 रुपये में बिक रहा है। हाल के कुछ महीनों में महंगाई में काफ़ी अधिक वृद्धि देखने को मिली है। इस माह गैस सिलेंडर के दाम में यह दूसरी बढ़ोतरी है। News For Government Employees 4 फरवरी को भी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे। 14 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये से ज़्यादा का इज़ाफ़ा हुआ था। Government Employment News ऐसा होना नामुमकिन है कि देश में किसी मुद्दे पर राजनीति ना हो , और महँगाई राजनीति की दुनिया में काफ़ी आम मुद्दा है। इसी बीच , आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज़ प्रताप यादव ने पेट्रोल और LPG के बढ़ते दामों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। Government Vacancy News उन्होंने एक पेट्रोल पंप की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘ पेट्रोल के दाम और दाढ़ी में अन्तर होता है साहिब , लगातार बढ़ाए ही जा रहे हो … ! ‘
Government News आरजेडी नेता ने ट्वीट में पेट्रोल के बढ़ते दामों की तुलना प्रधानमंत्री मोदी की दाढ़ी से किया है। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साध रही हैं। Government News Today आपको बताते चलें , खासकर छात्रों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा के एक्सचेंज रेट के हिसाब से LPG सिलेंडर के दाम तय होते हैं। लेकिन BJP वाले और RSS वाले अपनी जेब भरने के लिए सभी चीज़ों के दाम और भी बढ़ाती जा रही है इसी वजह से LPG सिलेंडर की सब्सिडी की रकम में भी हर महीने बदलाव होता है। और मोदी सरकार तोह सब्सिडी देना ही बंद कर चुकी है। Government News For Today जब अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में भाव बढ़ते हैं तो सरकार अधिक सब्सिडी देना चाहिए लेकिन यह सारा पाया सर्कार अपने जेब में भर लेती है और जब दरें नीचे आती हैं तो सब्सिडी में कटौती की जाती है। टैक्स नियमों के अनुसार रसोई गैस पर माल एवं सेवाकर यानी GST की गणना ईंधन के बाज़ार मूल्य पर ही तय की जाती है। Government News लेकिन सर्कार खुद हे बरहा कर टैक्स वासुल्तु है रसोई गैस के दाम चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं। नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप कभी भी अपने शहर के गैस सिलेंडर के रेट्स चेक कर सकते हैं। अब , सिलेंडर की कीमत 50 रुपए बढ़ने से आम लोगों की जेब पर अच्छा खासा असर पड़ने वाला है , जिससे लोग काफी नाराज़ दिख रहे हैं। लेकिन मोदी सरकार को लोगों से क्या मतलब वह सिर्फ अपनी जेब भरना चाहती है लगातार घात लगाए बैठी इस महंगाई से निपटने के लिए सरकार को क्या कदम उठाने चाहिए ? और हम- आप जैसी आम जनता को इससे कितनी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है। अपनी राय कमेंट करके ज़रूर बताएं ! इसी तरह की सही और सच्ची खबरों के लिए जरिये allindianews24.in से और गोदी मीडिया को बॉयकॉट करे जय हिंद जय भारत।