All India News 24 – Business News in Hindi | Business News of India Agar Ap Bhi Business Karte Hai Toh Apkai liye Yeh Janna Bohot Zaruri Hai नमस्कार दोस्तों ! आइए जानते हैं कारोबार और बाजार जगत से जुड़ी ताजा खबरें , आप के पसंदीदा वेबसाइट allindianews24.in में | # आज भारतीय बाज़ारो में सोने और चांदी की वायदा कीमत में दर्ज की गई तेज़ी। MCX पर जून महीने का सोना वायदा 0.35 फीसदी बढ़कर 45,503 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया , जबकि चांदी वायदा 0.6 फीसदी बढ़कर 64,943 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। # आज शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 77.68 अंकों की तेजी के साथ 49237.00 के स्तर पर खुला। 822 शेयरों में आई तेज़ी , 315 शेयरों में आई गिरावट , वही 66 शेयरों में नहीं हुआ कोई बदलाव। # आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ITR – 1 और ITR – 4 फॉर्म भरने के लिए ऑफलाइन सुविधा की शुरू , यह सुविधा ई – फाइलिंग पोर्टल पर होगी उपलब्ध। करदाताओं के लिए रिटर्न भरना होगा आसान। # कोरोना संक्रमण का दिखने लगा है अर्थव्यवस्था पर असर। मांग , उत्पादन और नए आर्डर में गिरावट से विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां मार्च में 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंची। छंटनी का दौर जारी , सेंसेक्स भी लुढ़का। # वित्त मंत्रालय ने कहा कि देश कोरोना की दूसरी लहर से मुकाबला करने में है सक्षम , आंकड़ों के अनुसार 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था एक बार फिर बेहतर और मजबूत बनने के रास्ते पर। # कोरोना महामारी के चलते पहली बार मकानों की मांगों में हुआ इजाफा , दिल्ली एनसीआर में मकानों की बिक्री 24 फीसदी बढ़ी।Business News in Hindi | Business News of India # देश के सबसे मूल्यवान शिक्षा प्रौद्योगिकी स्टार्टअप BYJU’S ने करीब 7300 करोड़ रुपए में खरीदा Aakash education , BYJU’s के संस्थापक एवं सीईओ बाईजू रविंद्रन ने कहा कि भविष्य में हाइब्रिड तरीके से सीखने पर रहेगा ज़ोर। # देश में 2020-21 के शुरुआती 10 महीनों के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश ( FDI ) 28 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 54.18 अरब डॉलर पर पहुंचा। FDI इक्विटी के जरिये निवेश करने वाले देशों में 30.28 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सिंगापुर शीर्ष स्थान पर है। 24.28 फीसदी हिस्सेदारी के साथ अमेरिका दूसरे और 7.31 फीसदी के साथ संयुक्त अरब एमिरेट्स तीसरे स्थान पर। # नए वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून में 10 से 15 कंपनियां लॉन्च कर सकती हैं IPO , इसकी शुरुआत 7 अप्रैल से होगी। # घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के अंत में कुल बैड लोन बढ़कर 9.7 % तक जा सकता है। कुल बैड लोन मार्च 2020 में 8.6 % था जबकि दिसंबर 2020 के अंत में 8.3 % रहा। राहत बंद होने से बढ़ेगी बैंकों की मुश्किल। ये थी बिज़नेस जगत से जुडी कुछ खास खबरें। इसी तरह हमारे साथ बने रहिये और जानते रहिये ताज़ा खबरे। साथ ही इस लेख को शेयर करना न भूले। धन्यवाद।
ये भी पढ़ईये: Top Tech News 2021 | Latest Tech News 2021
BYJU’S – https://byjus.com/