ALL INDIA NEWS 24 – Today News Update मेदिनीनगर : झारखंड पुलिस ने लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र से लेवी वसूलने आए नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी ( टीपीसी ) के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है । इसमें एक महिला भी शामिल है । इस दौरान पुलिस ने 460 रुपये नेपाली करेंसी के साथ कुल 24 हजार 5 सौ रुपये बरामद किया । इसके अलावा कई मोबाइल , आधार कार्ड , वोटर कार्ड , नक्सली राकेश गंझू उर्फ विराज के 11 पहचान पत्र , जमीन से संबंधित कागजात , बैंक पासबुक , एटीएम कार्ड , नक्सली साहित्य , टीपीसी उग्रवादियों का नोटबुक और राडो घड़ी बरामद किया ।
चलती एक्सप्रेस में हुआ नन्हीं परी का जन्म
ALL INDIA NEWS 24 – News Live बरकाकाना : नई दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस में रविवार सुबह बरकाकाना जंक्शन में एक गर्भवती महिला का रेलवे डॉक्टर की टीम ने सुरक्षित प्रसव कराया गया । इसके बाद एम्बुलेंस से रेलवे अस्पताल बरकाकाना में प्राथमिक उपचार के बाद महिला मीना देवी को सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर कर दिया गया ।
डॉक्टर के अनुसार बच्ची प्रीमैच्योर है लेकिन जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं । महिला के पति अजय उरांव ने बताया कि वे धर्मपुर शिमला मजदूरी करने गया था । वहां से अपना पैतृक गांव विशनपुर , जिला गुमला अपनी पत्नी व बच्चे के साथ लौट रहे थे ।
धनबाद – रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस को मिली हरी झंडी
ALL INDIA NEWS 24 – News Hindi धनबाद : झारखंड के धनबाद से रांची के बीच चलनेवाली इंटरसिटी स्पेशल जल्द ही पटरी पर दिखेगी । धनबाद रेल मंडल ने रांची इंटरसिटी स्पेशल को चलाने की पूरी तैयारी कर ली है । रेलवे बोर्ड ने गत दिनों ही इस ट्रेन के चलाने की मंजूरी दी थी लेकिन तकनीकी कारणों से अब तक यह ट्रेन नहीं चल रही थी ।
अवैध प्रेम प्रसंग
8 बच्चों के पिता को पड़ोसी की दूसरी पत्नी से था प्रेम , प्रेमिका के घर में ही हत्या
ALL INDIA NEWS 24 – Today News Death गोपालगंजः गोपालगंज के जादोपुर थाना क्षेत्र के ख्वाजेपुर गांव में शनिवार की देर रात अधेड़ बैजनाथ चौधरी की गंडासे से काटकर हत्या कर दी गई । हत्या पड़ोस के शिव कुमार चौधरी के घर में की गई है । हत्या की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है । हत्या के बाद गांव में तनाव व्याप्त है ।
मृतक बैजनाथ चौधरी के 8 बच्चे थे , जिनमें तीन लड़के और पांच लड़कियां हैं । दो लड़कियों की शादी नहीं हुई है । बाकी बच्चों की शादी हो चुकी है और उनके बच्चे भी हैं । जादोपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी शांति देवी ने थाने में 5 लोगों शिव कुमार चौधरी , फूलमती देवी , किरण देवी , भुनेश्वर यादव और हंसदेव यादव के खिलाफ जमीन विवाद में उसके पति की हत्या कर देने का आरोप लगाया है । Today News Paper