ALL INDIA NEWS 24 – Today News India कोलकाता : मोबाइल फोन बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से 1.20 लाख रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है । घटना रिजेंट पार्क थानांतर्गत विश्वंभर मल्लिक लेन की है । अभियुक्तका नाम अभिजीत साहा है । पुलिस ने उसके पास से ठगी के 1.20 लाख रुपये बरामद किए हैं । कुछ दिनों पहले अभिनव साहा नामक व्यक्ति की अभियुक्त अभिजीत से मुलाकता हुई थी । आरोप है कि अभिजीत ने उसे सस्ते दर पर कई मोबाइल फोन दिलाने की बात कही थी । आरोप है कि विभिन्न मौके पर अभियुक्त ने उसके पास से मोबाइल सप्लाई करने के नाम पर 1.20 लाख रुपये कले लिए । आरोप है कि रुपये लेने के बाद भी मोबाइल नहीं मिलने पर अभिनव को लगा कि उसे ठगा गया है । इसके बाद ही उसने थाने में शिकायत दर्ज करायी ।
बस के अंदर महिला का आभूषण चुराया
ALL INDIA NEWS 24 – News Headlines Today कोलकाता : उल्टाडांगा थानांतर्गत श्यामबाजार इलाके में बस के अंदर महिला के बैग से आभूषण चुरा लिए गए । घटना को लेकर बेलियाघाटा की रहनेवाली मोली भद्रा ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है । पुलिस के अनुसार मोली ने अपनी शिकायत में बताया कि 2 जनवरी की दोपहर 3 बजे जब वह बस में सफर कर रही थी तभी श्यामबाजार के निकट किसी ने गहना चुरा लिया । पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल कर चोर की तलाश कर रही है । Live News Tv dekhne kai liye click karai.