ALL INDIA NEWS 24 – Today New Nepal सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी स्पेशल टास्क फोर्स की टीम के डीएसपी सुदीप भट्टाचार्य के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार तड़के भारत- नेपाल सीमांत स्थित पानीटंकी के एक होटल में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर याबा टैबलेट सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने बताया कि तीनों तस्करों के कब्जे से 40 हजार याबा टैबलेट जब्त किये गये जिसका अनुमानित मूल्य 30 लाख रुपये आंका गया । डीएसपी सुदीप भट्टाचार्य ने बताया कि तस्करों के यहां आने की सूचना पुलिस को मिल गयी थी । इसके बाद ही योजना के अनुसार पुलिस अधिकारी स्वयं क्रेता बनकर तस्करों से मिले और उनके होटल में जाकर उनसे मिले । वहां कीमत तय करने के दौरान ही पुलिस ने उन्हें अपना परिचय दिया और तलाशी के बाद उनके पास से यावा टैबलेट की बड़ी खेप बरामद होते ही उन्हें गिरफ्तार कर खोरीबाड़ी थाने ले गये । तीनों तस्कर याबा टैबलेट की बिक्री के लिए यहां आये थे । बताया जाता है कि म्यांमार से यावा टैबलेट को यहां लाकर उसे नेपाल सहित भारतीय क्षेत्र में बेचने की योजना बनाकर तीनों तस्कर यहां आये थे । पुलिस पूछताछ कर रही है ।
तृणमूल कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया
ALL INDIA NEWS 24 – Today News Paper कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस पर तृणमूल कांग्रेस वार्ड नम्बर 42 की ओर से अर्मेनियन स्ट्रीट में आयोजित समारोह में विधायक स्मिता दिवस के रूप में मनाया । अध्यक्ष बक्शी ने स्थापना दिवस को सेवा अशोक ओझा एवं महिला समिति की अध्यक्ष अनीला खान का अभिनंदन किया गया । पूर्व विधायक संजय बक्शी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सेवा संकल्पों की जानकारी दी ।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा एक हजार से ज्यादा लोगों को कम्बल का वितरण किया गया । तृणमूल कांग्रेस उत्तर कोलकता हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पूर्व पार्षद ओमप्रकाश पोद्दार , रामचंद्र बड़ोपलिया , विजय पांडे , अयाज अहमद खान , मनोज सिंह आदि सक्रिय रहे । संचालन दीपक निगानिया ने किया ।
लॉयन्स क्लब , हेस्टिंग्स केसेवाकार्य की सराहना
ALL INDIA NEWS 24 – Today News Update नंदकुटी : लॉयन्स क्लब ऑफ कलकत्ता , हेस्टिंग्स की ओर से अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत ग्रामीण नागरिकों में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया । पूर्व पार्षद व लायन ओम प्रकाश पोद्दार , अध्यक्ष रामचन्द्र बड़ोपलिया ने बताया कि लॉयन्स हेस्टिंग्स ग्रामीण सेवा केन्द्र , नन्दकुटी में आयोजित कार्यक्रम में सैंकड़ों नागरिकों को कम्बल , स्वेटर , मास्क , सेनिटाइजर भी प्रदान किये गये ।
लॉयन्स क्लब , हेस्टिंग्स के संस्थापक सदस्य पं . लक्ष्मीकान्त तिवारी , पवन पोद्दार , गणेश शर्मा , कमल अग्रवाल , पीयूष पोद्दार एवं लायन बन्धु सक्रिय रहे ।
स्व . मणि प्रसाद सिंह व गौरी शंकर सिंह याद किये गये
ALL INDIA NEWS 24 –Today Kolkata News कोलकाता : रविवार को भारत क्षत्रिय समाज के कार्यालय में राजगृही सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । इसमें ट्रस्ट के संस्थापक सह ट्रस्टी स्व . मणि प्रसाद सिंह एवं युवा सचिव मनोज सिंह रघुवंशी के पिता स्व . गौरी शंकर सिंह की पुण्यात्मा की शांति हेतु प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । मौन रखा गया और प्रार्थना की गई । राजगृही , सुजीत सिंह व राजेश सिंह ने मणि प्रसाद सिंह से प्राप्त अपने व्यक्तिगत अनुभव व विचार साझा किए । उनकी खूबियों और व्यक्तित्व पर चर्चा की । बैठक में गंगा सागर सेवा शिविर में किए जाने वाले सेवा कार्यों पर वृहद् चर्चा की गयी । कार्यकर्ताओं ने अनुशासन और प्रतिबद्धता से सेवा करने के पूर्व संकल्पित व्रत को दोहराया । बैठक में संयोजक मनोज कुमार सिंह , कपिल देव सिंह , रविंद्र सिंह दीपक , राजेश प्रीतम सिंह , धर्मेन्द्र सिंह , संतोष सिंह , प्रदीप सिंह , अमरेन्द्र सिंह , सिंह , विकास सिंह , अमरनाथ सिंह , बृजेश सिंह , दयानंद सिंह , परविंदर सहित कई कार्यकर्ता व कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे ।