ALL INDIA NEWS 24 – Today News Death कोलकाता : बागुईआटी में बार डांसर स्वीटी कौर की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्त का नाम सौरभ चक्रवर्ती है । पुलिस ने उसे तीन दिनों के अंदर गिरफ्तार किया है । वह पेशे से ड्राइवर है । जानकारी के अनुसार बागुईआटी के ईस्ट कैनल रोड में तीन महीने पहले ही स्वीटी और सौरभ ने फ्लैट किराये पर लिया था । आरोप है कि शनिवार को स्वीटी का शव बरामद किया गया था । मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि सौरभ ने स्वीटी की हत्या की है और फिर फरार हो गया । मामले की जांच के दौरान पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है ।