कुछ लोगों के साथ मारपीट , महिलाओं से भी बदसलूकी का आरोप
ALL INDIA NEWS 24 -News Now कोलकाता : मनचलों द्वारा हर वक्त इलाके में तेज रफ्तार से बाइक इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया । चलाने की घटना को लेकर चितपुर घटना चितपुर थानांतर्गत खगेंद्र चटर्जी रोड की है । आरोप है कि मनचलों ने गुस्से में आकर सड़क किनारे खड़े दर्जन भर वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की । आरोप है कि अभियुक्तों ने स्थानीय लोगों के साथ मारपीट करने के साथ ही महिलाओं से बदसलूकी की । घटना को लेकर चितपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है । क्या था मामला : पुलिस सूत्रों के अनुसार काशीपुर के खगेंद्र चटर्जी रोड में ज्योति नगर बस्ती में रहनेवालेशाम को वाहनों में की गयी तोड़फोड़ का दृश्य कुछ मनचले युवक हर वक्त तेज रफ्तार से बाइक चलाते हैं । रविवार की शाम को कुछ लोगों ने युवकों को तेज गति से बाइक चलाने के लिए मना किया । आरोप है कि इसके बाद रात 9 बजे के करीब 40 से 50 की संख्या में अज्ञात युवक खगेंद्र चटर्जी रोड में पहुंचे । अभियुक्तों ने स्थानीय लोगों को गाली – गलौज करते हुए काशीपुर डाकघर के पास से शुरू कर गंगाघाट जाने के रास्ते में सड़क किनारे खड़े विभिन्न वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की । मनचलों के इस तांडव का विरोध करने पर इलाके के कुछ लोगों एवं महिलाओं के साथ बदसलूकी एवं मारपीट की गयी । अभियुक्तों के हमले में दो लोग जख्मी हुए हैं , इसमें एक का सिर फट गया । News Hindi 12 घंटे बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई : रात के वक्तइलाके में हुई झड़प की खबर पाकर मौके पर भारी संख्या में पुलिस कर्मी पहुंचे । पुलिस की तरफ से कहा गया है कि हमले से जुड़े आरोपियों की तलाश की जा रही है । इस घटना के 12 घंटे बीत जाने के बाद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है ।